सुशीला मीणा का नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया था, जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की थी। सचिन तेंदुलकर ने सुशीला के गेंदबाजी एक्शन की सराहना की थी और इसे बेहद प्रभावशाली बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर गेंदबाज जहीर खान के एक्शन से तुलना करते हुए कहा था कि सुशीला के एक्शन में जहीर खान की झलक दिखती है। इस ट्वीट के बाद सुशीला की लोकप्रियता में जबरदस्त वृद्धि हुई और वह भारतीय क्रिकेट जगत के ध्यान का केंद्र बन गईं।
सुशीला मीणा प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं, जहां क्रिकेट की कोई खास सुविधाएं नहीं है। फिर भी सुशीला ने अपने जज्बे और मेहनत से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। उनके स्कूल टीचर ईश्वर मीणा ने उन्हें क्रिकेट सिखाया, जिससे सुशीला ने सफलता पाई। कई मंत्री, विधायक और सेलिब्रिटी भी उनकी हौसला अफजाई कर चुके हैं।