scriptFake Fertilizers: नकली उर्वरक बेचने वालों की खैर नहीं, 10 जुलाई तक चलेगा कृषि विभाग का बड़ा अभियान | The agriculture departments big campaign will run till July 10 - those selling fake fertilizers will be in trouble | Patrika News
जयपुर

Fake Fertilizers: नकली उर्वरक बेचने वालों की खैर नहीं, 10 जुलाई तक चलेगा कृषि विभाग का बड़ा अभियान

Agriculture News: 15 मई से शुरू हुआ बड़ा ऑपरेशन,नकली डीएपी बनाने वालों पर टूटेगा कहर, राजस्थान में उर्वरक घोटाले पर शिकंजा, हर फैक्ट्री पर होगी नजर, खरीफ से पहले कृषि विभाग का एक्शन मोड – नकली खाद की होगी पहचान और जब्ती।

जयपुरMay 15, 2025 / 04:33 pm

rajesh dixit

cg farmer news
Fertilizer Control Campaign: जयपुर। खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद-बीज समय पर उपलब्ध कराने और उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कृषि विभाग ने सघन गुण नियंत्रण अभियान शुरू किया है। यह विशेष अभियान 15 मई से 10 जुलाई 2025 तक चलेगा।
कृषि आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि अभियान के तहत कृषि अधिकारियों की टीमें खाद, बीज एवं कीटनाशकों के निर्माताओं और विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करेंगी। यदि कहीं भी अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत बिक्री पर रोक, जब्ती, लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण जैसी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Healthy Food: कैंसर, मधुमेह, थायराइड, मोटापा, एनीमिया का रामबाण इलाज, ये अनाज बन रहे अब संजीवनी

ओला ने बताया कि जिलों में कार्यरत सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नकली डीएपी या अन्य उर्वरकों के निर्माण या पैकिंग की सूचना मिलते ही तुरंत कठोर कदम उठाएं। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों, फार्म हाउसों और ढाणियों जैसे संभावित स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए हैं।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर शुद्ध और प्रमाणित कृषि आदान उपलब्ध कराना है, ताकि वे खरीफ सीजन में बिना किसी बाधा के खेती कर सकें और उपज में वृद्धि हो सके।

Hindi News / Jaipur / Fake Fertilizers: नकली उर्वरक बेचने वालों की खैर नहीं, 10 जुलाई तक चलेगा कृषि विभाग का बड़ा अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो