-महापौर पर लगातार भाजपा पार्षदों का एक धड़ा और कांग्रेस पार्षद साधारण सभा की बैठक की मांग कर रहा है। बैठक की तिथि घोषित करवाकर महापौर यह संदेश देना चाहती हैं कि वे बैठक करवाने के पक्ष में हैं।
-निगम प्रशासन तीन माह में भवन को तैयार नहीं करवा पाया है। निगम प्रशासन का कहना है कि 31 दिसम्बर तक भवन तैयार करवा देंगे। ऐसी स्थिति में 26 को बैठक की तारीख क्यों तय की गई?
-जब निगम को पता है कि बैठक सभा भवन में नहीं हो सकती तो आदेश में हवाला क्यों दिया? सभा के लिए वैकल्पिक स्थान तीन माह पहले क्यों नहीं चुना गया।
सातवीं बैठक पहले 26 नवम्बर को होनी थी। इसके आदेश भी निकले, लेकिन फॉल्स सीलिंग गिरने की वजह से बैठक नहीं हो पाई। हालांकि, उस समय महापौर ने बैठक को अन्य किसी स्थान पर कराने के लिए भी कहा था। अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए बैठक बाहर कराने से इनकार कर दिया।
-रूकमणी रियाड़, आयुक्त
-सौम्या गुर्जर, महापौर, ग्रेटर नगर निगम