scriptWeather Update: धुंध के आगोश में छिपा रहा गुलाबी शहर, देखें इन 10 फोटोज में कैसा नजर आया जयपुर | The pink city is hidden in the fog, see how Jaipur looked in these 10 photos | Patrika News
जयपुर

Weather Update: धुंध के आगोश में छिपा रहा गुलाबी शहर, देखें इन 10 फोटोज में कैसा नजर आया जयपुर

jaipur Weather Update: जयपुर जिले में भी बीते तीन दिन से सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे वहीं देर शाम को शहर में छाए कोहरे के कारण दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम दर्ज की गई।

जयपुरDec 28, 2024 / 01:05 pm

rajesh dixit

Jaipur Weather Update Today
राजधानी जयपुर में बीते तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए वहीं बीते 24 घंटे में शहर में रिमझिम मावठ होने से कड़ाके की सर्दी का असर रहा।

Jaipur Weather Update Today
जयपुर शहर में सुबह से बादलों ने डेरा डाले रखा और हवा में नमी बढ़ने से लोग ठिठुरते रहे।
Jaipur Weather Update Today
बीती रात पारा 2.8 डिग्री लुढ़क कर 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Jaipur Weather Update Today
आज जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है।

Jaipur Weather Update Today
पौष मास में पूरे प्रदेश में बारिश की सावन जैसी झड़ी लगी हुई है।
Jaipur Weather Update Today
पहाड़ों से उतरकर कड़ाके की सर्दी मैदानों तक जा पहुंची है जिसके चलते लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है।

Jaipur Weather Update Today
जयपुर जिले में भी बीते तीन दिन से सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे वहीं देर शाम को शहर में छाए कोहरे के कारण दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम दर्ज की गई।
Jaipur Weather Update Today
मौसम के बिगड़े मिजाज ने दिन और रात का तापमान लगभग एक समान कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी जयपुर समेत 5 संभागों में बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी हैं
Jaipur Weather Update Today
रात में पारे में आंशिक गिरावट बीते 24 घंटे में एक दो जिलों को छोड़कर शेष भागों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

Jaipur Weather Update Today
रात में पारे में आंशिक गिरावट: बीते 24 घंटे में एक दो जिलों को छोड़कर शेष भागों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि रात के तापमान में आंशिक गिरावट हुई लेकिन पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ। जैसलमेर 6.4, फलोदी 6.8 और सिरोही में रात में पारा 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर 13.3, भीलवाड़ा 16.2, अलवर 12.5, पिलानी 12.8, सीकर 12.2, कोटा 17.4, चित्तौड़गढ़ 13.5, डबोक 16.0, करौली 14.2, बाड़मेर 10.2, जोधपुर 9.2, बीकानेर 9.4, चूरू 12.5, श्रीगंगानगर 10.5, संगरिया 11.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: धुंध के आगोश में छिपा रहा गुलाबी शहर, देखें इन 10 फोटोज में कैसा नजर आया जयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो