वसंत में मौसम का डबल अटैक,दिन में धूप की तपिश… सुबह शाम में ठिठुरन
दिन गर्म, सुबह-शाम में ठंडक प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। ज्यादातर इलाकों में धूप की तपिश फिर से महसूस होने पर लोग दिन में गर्म कपड़ों से दूरी बनाने लगे हैं। पुरवाई हवा थमने के साथ ही दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि रात में अब भी गलन जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक लगातार तापमान में बढ़त जारी रहेगी। रात के पारे में भी धीरे-धीरे उछाल देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।तिरूपति बालाजी मंदिर में लड्डू प्रसाद मामले में राजस्थान का भी कनेक्शन, CBI-SIT आ सकती है जांच के लिए…
पिंकसिटी में बादलों का डेराराजधानी जयपुर में पिछले कई दिनों से चल रही सर्द तेज रफ्तार पछुआ हवाएं बीते 24 घंटे में सुस्त पड़ गई। जिसके असर से दिन में धूप की तपिश महसूस हुई और पारे में उछाल भी देखने को मिला। वहींद रात में पारा 3 डिग्री तक उछलकर 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शहर में आज बादलों ने डेरा डाला और सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे।
जेडीए आवासीय योजना: रेकॉर्ड तोड़ आए आवेदन, एक प्लॉट के लिए अब 657 दावेदार, अब बीस को लॉटरी
कहां कितना रात में पाराबीती रात अजमेर 11.8, भीलवाड़ा 10.4, अलवर 8.0, पिलानी 9.3, सीकर 9.5, कोटा 10.7, चित्तौड़गढ़ 10.2, डबोक 10.6, धौलपुर 10.0, अंता बारां 10.1, डूंगरपुर 12.6, सिरोही 8.2, फतेहपुर 8.0, करौली 7.6, दौसा 7.9, प्रतापगढ़ 12.2, माउंटआबू 6.2, बाड़मेर 13.4, जैसलमेर 14.2, जोधपुर 12.0, फलोदी 14.8, बीकानेर 12.3, चूरू 10.3, श्रीगंगानगर 9.8, नागौर 8.7, संगरिया 6.5, जालोर 8.7 और लूणकरणसर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।