scriptJaipur News: ऑनलाइन गेम में हारा युवक तो रची खुद के किडनैपिंग की साजिश, पिता से मांगी फिरौती; फिर ऐसे खुला राज   | The Young Man Plotted His Own Kidnapping Arrested | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: ऑनलाइन गेम में हारा युवक तो रची खुद के किडनैपिंग की साजिश, पिता से मांगी फिरौती; फिर ऐसे खुला राज  

Jaipur Crime News: मैसेज में लिखा था कि उसका अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे हैं।

जयपुरMar 10, 2025 / 10:21 am

Alfiya Khan

kidnap
Jaipur News: कालाडेरा। ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचकर 5 लाख रुपए की मांग कर अपने परिजनों व पुलिस को परेशान कर दिया। बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक को जयपुर से दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने उसे झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि दो दिन पहले कालाडेरा के सहरिया कॉलेज के पास निवासी युवक के पिता कालूराम सैनी ने थाने में शिकायत दी कि उसके पुत्र सुभाष सैनी ने खुद के मोबाइल से पिता को मैसेज भेजा। मैसेज में लिखा था कि उसका अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे हैं।
साथ ही यह भी धमकी दी कि पुलिस को बताने पर जान से मार देंगे। इस पर पुलिस ने मामला अपहरण के होने के चलते गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की दो टीमों का गठन किया। बाद में टीमों ने युवक के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर युवक को जयपुर के बाइस गोदाम इलाके से दस्तयाब कर थाने लाई।
बाद में पुलिस ने अपहरण की सूचना की तकनीकी जांच की और युवक से सताई से पूछताछ की गई तो युवक ने सच बता दिया। उसने स्वीकार किया कि उसने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने व पैसे मांगने वालों का लगातार तकाजा होने के चलते यह साजिश रची थी। परिवार से पैसे वसूलने के लिए उसने यह कदम उठाया। इस पर पुलिस ने आरोपी सुभाष सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: ऑनलाइन गेम में हारा युवक तो रची खुद के किडनैपिंग की साजिश, पिता से मांगी फिरौती; फिर ऐसे खुला राज  

ट्रेंडिंग वीडियो