scriptWeather Forecast : राजस्थान में 17 से 20 फरवरी के बीच होगी बारिश, जानें राजस्थान में अगले सप्ताह के मौसम का हाल | There will be rain in Rajasthan between 17th and 20th February, know the weather condition of Rajasthan next week | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast : राजस्थान में 17 से 20 फरवरी के बीच होगी बारिश, जानें राजस्थान में अगले सप्ताह के मौसम का हाल

Weather Forecast : राजस्थान मौसम विभाग ने 14 फरवरी को अगले एक सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत बारिश की संभावना जताई गई है।

जयपुरFeb 14, 2025 / 02:43 pm

rajesh dixit

rajasthan weather update
जयपुर। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी जारी की है कि आगामी दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान मौसम विभाग ने 14 फरवरी को अगले एक सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि आगामी दिनों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में बादलों की आवाजाही होने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

विक्षोभ से बारिश के आसार

मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तरी इलाकों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटे में सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी भागों में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने पर दिन और रात के तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट होने व मौसम का मिजाज सर्द रहने की संभावना है। उत्तरी सर्द हवाएं चलने पर बीती रात प्रदेश के कई शहरों में पारा औसत से कम दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast : राजस्थान में 17 से 20 फरवरी के बीच होगी बारिश, जानें राजस्थान में अगले सप्ताह के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो