scriptसाइबर ठगी का शिकार होने पर 4 घंटे में शिकायत करें, पैसा लौटने की उम्मीद ज्यादा, अब 36 साइबर स्टेशन सक्रिय | Victim of cyber fraud? Complain within 4 hours, chances of getting money back are high, now 36 cyber stations are active | Patrika News
जयपुर

साइबर ठगी का शिकार होने पर 4 घंटे में शिकायत करें, पैसा लौटने की उम्मीद ज्यादा, अब 36 साइबर स्टेशन सक्रिय

cyber fraud: राज्य में कुल 36 साइबर स्टेशन क्रियाशील हैं, कुल 1930 साइबर कमांडो तैयार किए जा रहे है। इस पर पूरा फोकस है।

जयपुरJan 08, 2025 / 04:02 pm

rajesh dixit

जयपुर। ऑनलाइन शॉपिंग में होने वाली ठगी से सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचित करें। राज्य में कुल 36 साइबर स्टेशन क्रियाशील हैं, कुल 1930 साइबर कमांडो तैयार किए जा रहे है। इस पर पूरा फोकस है। ठगी होने के 4 घंटे के भीतर ही यदि शिकायत दर्ज हो जाती है तो पैसा रिकवर होने की संभावना अधिक रहती है।
खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा मंगलवार को सचिवालय में राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि विश्व उपभोक्ता दिवस पर 15 फऱवरी से 15 मार्च तक उपभोक्ता माह के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सर्राफा बाजार में हॉल मार्क सेंटर की जानकारी क्यू आर कोड के माध्यम से दी जाए। अभी तक राज्य में कुल 20 जिलों में हॉलमार्क सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं।
गोदारा ने कहा कि दुकानदारों द्वारा दिए जाने वाले बिल पर उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर अंकित किए जाएं। सभी को यह जानकारी होनी चाहिए कि यदि आप उत्पाद से संतुष्ट नहीं है तो निर्धारित हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / साइबर ठगी का शिकार होने पर 4 घंटे में शिकायत करें, पैसा लौटने की उम्मीद ज्यादा, अब 36 साइबर स्टेशन सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो