scriptJaipur News: रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष; लाठी, डंडे और सरिए लेकर एक-दूसरे पर टूटे पड़े लोग; 11 घायल | Violent Clash Between Two Sides Over Road Disput | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष; लाठी, डंडे और सरिए लेकर एक-दूसरे पर टूटे पड़े लोग; 11 घायल

Jaipur Crime News: पुलिस ने दोनों पक्षों के दो जनों को गिरफ्तार किया है।

जयपुरFeb 03, 2025 / 09:27 am

Alfiya Khan

Jaipur News: दूदू। निकटवर्ती सुनाडिया गांव में रविवार को रास्ते को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों ही तरफ से लोगों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों के ग्यारह लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को लहूलुहान हालत में दूदू के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में 6 जनों को सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर रैफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के दो जनों को गिरफ्तार किया है।
दूदू थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दूदू थाना क्षेत्र के गांव सुनाडिया में रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे व सरिए लेकर आमने-सामने हो गए। झगड़े में दोनों पक्ष के 11 लोग घायल गंभीर रूप से हो गए। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं

झगड़े में दोनों ये लोग घायल

खूनी संघर्ष में मनराज पत्नी गोपाल लाल बैरवा, पूजा पत्नी सत्य नारायण बैरवा, टीकम चंद पुत्र श्योजीराम बैरवा, गोपाल पुत्र श्योजीराम बैरवा, देवकरण पुत्र श्योजीराम बैरवा घायल हो गए। जिनका दूदू उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं गंभीर घायल हरजीराम पुत्र मोडूराम जाट, आजाद पुत्र उगमाराम जाट, जीतू राम पुत्र हरजी राम, रूपनारायण पुत्र उगमाराम, श्रवण पुत्र हरजी राम जाट ,धर्मराज पुत्र उगमाराम को प्राथमिक उपचार के बाद सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर रैफर किया गया। वहीं पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में दोनों पक्षों के उगमाराम जाट व सत्यनारायण बैरवा को गिरफ्तार किया है। हालांकि रविवार शाम तक दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज नहीं कराए गए हैं।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष; लाठी, डंडे और सरिए लेकर एक-दूसरे पर टूटे पड़े लोग; 11 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो