scriptRajasthan Weather News : राजस्थान में तापमान में तेज उछाल, इस शहर का पारा पहुंचा 38 डिग्री पार, छुटे लोगों के पसीने | Weather News: Sharp rise in temperature in Rajasthan, mercury of this city crossed 38 degrees, people sweating | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather News : राजस्थान में तापमान में तेज उछाल, इस शहर का पारा पहुंचा 38 डिग्री पार, छुटे लोगों के पसीने

प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है।

जयपुरMar 09, 2025 / 12:04 pm

Manish Chaturvedi

Weather Update Rajasthan 14 Cities of Temperature increased know Meteorological Department New Prediction
जयपुर। प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं कमजोर पड़ गई हैं। जिससे दिन का तापमान बढ़ने लगा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में सर्दी लगभग समाप्त हो गई है और गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है। जयपुर समेत कई शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है।
पश्चिमी राजस्थान में पारा और तेजी से चढ़ रहा है। बाड़मेर में तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि कई अन्य इलाकों में यह 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान 1 से 2 डिग्री और बढ़ सकता है। फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। 10 से 14 मार्च के बीच आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है, लेकिन फिलहाल बारिश के कोई संकेत नहीं हैं।
कई इलाकों में पारा 30 डिग्री के पार..

जयपुर में 31.6 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके अलावा अजमेर में अधिकतम तापमान 33.6, भीलवाड़ा में 33.4, अलवर में 31.8, जयपुर में 31.6, सीकर में 31.5, कोटा में 32.5, चित्तौड़गढ़ में 36.3, बाड़मेर में 38.4, जैसलमेर में 36, जोधपुर में 35.7, फलोदी में 34.2, बीकानेर में 35.3, चूरू में 33.3, माउंट आबू में 26.8, नागौर में 34.6, डूंगरपुर में 36.3, जालोर में 37.3, सिरोही में 34.5, दौसा में 35.2, और झुंझुनूं में 32.3 डिग्री तापमान है।
न्यूनतम तापमान ये रहा..

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 16.3 डिग्री, जयपुर में 15.7 डिग्री, सीकर में 10.5 डिग्री, कोटा में 16.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 12.8 डिग्री, बाड़मेर में 18.6 डिग्री, जैसलमेर में 18.5 डिग्री, जोधपुर में 16.2 डिग्री, बीकानेर में 17.4 डिग्री, चूरू में 12.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 13.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
होली के बाद गर्मी की आहट होगी तेज…

मौसम विभाग के अनुसार होली के बाद राज्य में मौसम अधिक गर्म होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना हैं। आने वाले सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना हैं। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है। दूसरे सप्ताह के दौरान इसके सामान्य के आसपास रहने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather News : राजस्थान में तापमान में तेज उछाल, इस शहर का पारा पहुंचा 38 डिग्री पार, छुटे लोगों के पसीने

ट्रेंडिंग वीडियो