Weather Update : जेठ का महीना आज से शुरू हो गया है। मई माह में मौसम लगातार यूटर्न ले रहा है। कभी हीटवेव तो कभी बारिश और तेज अंधड़ का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के नए Prediction। के अनुसार राजस्थान में 15 मई से एक बार फिर मौसम बदल जाएगा। प्रदेश में पिछले कई दिन से चल रहा पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम होने जा रहा है। मंगलवार से आंधी-बारिश की गतिविधियां करीब-करीब खत्म हो जाएंगी। बस कुछ इलाकों में बारिश का असर रहेगा। 14 मई को राज्य में मौसम साफ रहेगा और एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। दिन के तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अपडेट के अनुसार पश्चिमी जिलों में हीटवेव का असर शुरू होगा। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है। 15 मई से प्रदेश में हीटवेव का दौर शुरू होगा। 15-16 मई को बाड़मेर और श्रीगंगानगर में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गश है।
कुछ इलाकों में आज मेघगर्जन संग हल्की मध्यम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 13 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 40-50 KMPH की रफ्तार से अंधड़ चलाने की संभावना है।
सोमवार को बारिश के साथ गिरे ओले
इधर, सोमवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की-मध्यम बारिश हुई। जयपुर में शाम को 7 बजे बाद बारिश का दौर चला। वहीं सीकर और अजमेर के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी सूचना है।