scriptWeather Update : 18 फरवरी से बदलेगा मौसम, राजस्थान के इन जिलों में होगी हल्की बारिश, चलेंगी हवाएं | Weather Update 18 February Weather Change Meteorological Department Prediction Rajasthan these Districts Light Rain and Winds | Patrika News
जयपुर

Weather Update : 18 फरवरी से बदलेगा मौसम, राजस्थान के इन जिलों में होगी हल्की बारिश, चलेंगी हवाएं

Weather Update : मौसम विभाग का Prediction है कि 18 फरवरी से मौसम बदलेगा। राजस्थान के इन जिलों में 18-20 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है।

जयपुरFeb 17, 2025 / 01:33 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update 18 February Weather Change Meteorological Department Prediction Rajasthan these Districts Light Rain and Winds
Weather Update : राजस्थान में दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग का Prediction है कि 18 फरवरी से मौसम बदलेगा। प्रदेश में 18 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर सहित पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 18-20 फरवरी को राजस्थान के जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर शामिल हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, ये पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आगे बढ़ रहा है।

संगरिया में सबसे कम तापमान दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया (हुनमानगढ़) में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मौसम अपडेट के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आज (सोमवार) भी तापमान में का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Indian Railways : यात्रीगण ध्यान दें…अगले हफ्ते 46 ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें नाम

जयपुर का आज तापमान कितना रहेगा जानें

जयपुर में रविवार रात गरम थी। पर देर रात ठंडी हवाएं चलने लगी। ये हवाएं सुबह तक बरकरार थी। पर सुबह 7 बजे के बाद मौसम में गर्मी आनी शुरू हो गई। जयपुर में दोपहर 2 बजे 27 डिग्री सेल्सियस तापमान था। कहीं कहीं बादल भी घुमड़ रहे थे। वैसे जयपुर में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : 18 फरवरी से बदलेगा मौसम, राजस्थान के इन जिलों में होगी हल्की बारिश, चलेंगी हवाएं

ट्रेंडिंग वीडियो