scriptWeather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी खबर, 9 व 10 जुलाई को इन जगहों पर अलर्ट, 11 व 12 जुलाई को इन स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी | Weather Update: Big news about rain in Rajasthan, alert at these places on 9th and 10th July, warning of heavy rain at these places on 11th and 12th July | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी खबर, 9 व 10 जुलाई को इन जगहों पर अलर्ट, 11 व 12 जुलाई को इन स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में सक्रिय मानसून की रफ्तार अब थोड़ी धीमी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक वर्षा का दौर हल्का रहने की संभावना जताई है।

जयपुरJul 09, 2025 / 11:59 am

Manish Chaturvedi

patrika photo

patrika photo

राजस्थान में सक्रिय मानसून की रफ्तार अब थोड़ी धीमी हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक वर्षा का दौर हल्का रहने की संभावना जताई है। 25 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जुलाई को एक बार फिर कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि प्रदेश में मानसून फिलहाल कमजोर नहीं हुआ है, बल्कि इसकी गति में कुछ समय के लिए कमी आई है।
सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर में..

मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी का स्तर काफी अधिक रहा है। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार वातावरण में आर्द्रता औसतन 60 से 100 प्रतिशत के बीच रही है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 33.5 डिग्री, अलवर 36.4 डिग्री, जयपुर में 34.8 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 33.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.2 डिग्री, बाड़मेर में 35.9 डिग्री, जैसलमेर में 36.6 डिग्री, जोधपुर में 34.6 डिग्री, बीकानेर में 38.6 डिग्री, चूरू में 37.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 38.9 डिग्री और माउंट आबू में 22.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 23.8 डिग्री, अलवर में 24.9 डिग्री, जयपुर में 24.0 डिग्री, सीकर में 26.4 डिग्री, कोटा में 26.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.7 डिग्री, बाड़मेर 26.5 डिग्री, जैसलमेर में 27.8 डिग्री, जोधपुर में 26.1 डिग्री, बीकानेर में 28.0 डिग्री, चूरू में 26.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.6 डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी खबर, 9 व 10 जुलाई को इन जगहों पर अलर्ट, 11 व 12 जुलाई को इन स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो