Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert जारी, थोड़ी देर में राजस्थान के 13 जिलों में होगी बारिश
Weather Update : राजस्थान में आज मौसम बदल जाएगा। मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी कर कहा कि राजस्थान के इन 13 जिलों में आज 4 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। जानें कल 5 फरवरी को कैसा मौसम रहेगा।
Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल गया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार मौसम विभाग ने आज Yellow Alert जारी किया है। साथ ही कहा है कि प्रदेश के 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, धौलपुर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, करौली, नागौर, सीकर, झुंझुनूं में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। जानें कल 5 फरवरी को कैसा मौसम रहेगा।
प्रदेश में सोमवार को शाम के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। जयपुर सहित कई जिलों में शाम को कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। बारिश के बाद अचानक तापमान में हल्की गिरावट शुरू हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना बनी हुई है। मंगलवार को भी कुछ जिलों मेें बारिश की आशंका है। इधर, सोमवार को संगरिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर के मौसम में सोमवार को बदलाव देखने को मिला। सुबह मौसम सामान्य रहने से धूप खिली और गर्मी का एहसास हुआ। ऐसे में दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच गया। इससे लोगों ने ऊनी कपड़े भी उतार दिए। लेकिन शाम को अचानक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे शाम को तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आई। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी दिनों में राजधानी का मौसम सामान्य रहेगा।
कई शहरों में बढ़ सकती है सर्दी
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र 5 फरवरी से राजस्थान में मौसम साफ होने के साथ कई शहरों में सर्दी बढ़ सकती है।
Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert जारी, थोड़ी देर में राजस्थान के 13 जिलों में होगी बारिश