8 शहरों में रात में पारा 10 डिग्री से कम प्रदेश में विंड पैटर्न में हुए बदलाव के साथ ही कई शहरों में रात के तापमान में 3- 4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया। सर्द हवाएं चलने से 8 शहरों में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। मैदानी इलाकों में श्रीगंगानगर 4.0 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बीती रात सबसे सर्द रहा। वहीं जिले के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। पिलानी 6.1, सीकर 7.2, सिरोही 6.2, फतेहपुर 5.3, करौली 7.6, दौसा 7.8, चूरू 6.5, संगरिया 7.4 और लूणकरणसर में 8.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
इन जिलों में मौसम का मिजाज गर्म बीती रात जयपुर समेत कई शहरों में पारा सामान्य से अधिक रहने पर सर्दी के तेवर नर्म रहे। जयपुर में बीती रात पारा 3 डिग्री लुढ़क कर 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अजमेर 12.7, भीलवाड़ा 12.0, वनस्थली 10.0, कोटा 13.4, चित्तौड़ 11.2, डबोक 12.8, धौलपुर 11.0, अंता बारां 10.0, डूंगरपुर 14.1, माउंटआबू 11.8, बाड़मेर 12.0, जैसलमेर 10.7, जोधपुर 13.7, फलोदी 12.4, बीकानेर 10.4 और जालोर में 12.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
दो दिन 15 शहरों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार आज और कल जयपुर समेत अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और उदयपुर संभाग के 15 शहरों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर शहर में सुबह सर्द हवाएं चलने पर मौसम में ठंडक महसूस हुई।