Weather Update : राजस्थान में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, 17-20 फरवरी को होगी हल्की बारिश
Weather Update : मौसम विभाग के Prediction के अनुसार राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके तहत 17-20 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
Weather Update : राजस्थान में फरवरी के पहले पखवाड़ा में तापमान बढ़ने लगा है। बाड़मेर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से 17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में बादलों की आवाजाही होने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वैसे आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.5 (+4.6 डिग्री) डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
जयपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना
जयपुर में अभी भी रात और सुबह ठंडी रहती है। स्वास्थ्य में कोई दिक्कत न हो इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। जयपुर में दोपहर 3 बजे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जयपुर का आज शुक्रवार 14 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जयपुर के लिए मौसम विभाग का Prediction है कि 16 से 19 फरवरी के बीच जयपुर के कई हिस्सों में बादल गरज सकते हैं या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।