scriptWeather Update : राजस्थान में बदलेगा मौसम, 18 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना | Weather Update: Weather will change in Rajasthan tomorrow, drizzle likely on February 18 | Patrika News
जयपुर

Weather Update : राजस्थान में बदलेगा मौसम, 18 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना

Rain Alert in Rajasthan : राजस्थान प्रदेश में दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार 18 फरवरी को एक नया पश्चिम विक्षोम सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होने की संभावना है।

जयपुरFeb 18, 2025 / 10:50 am

rajesh dixit

rajasthan weather update
जयपुर। राजस्थान प्रदेश में दिन व रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार 18 फरवरी को एक नया पश्चिम विक्षोम सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इसके प्रभाव से जयपुर सहित पश्चिम व पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व बादल छाए रहने की संभावना है।
राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान के कुछ हिस्सों में पश्चिम विक्षोभ के असर से बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 18 फरवरी से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होगी।

दो संभागों में 3 दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 17 फरवरी से 19 फरवरी तक जयपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। हवा में नमी कम रहने पर दिन और रात में पारा सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है जिसके असर से मौसम में गर्माहट बढऩे पर सर्दी के तेवर अब नर्म होने लगे हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : राजस्थान में बदलेगा मौसम, 18 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो