राजस्थान के जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और नाबालिग बच्चों के सामने अश्लील वीडियो कॉल करता है। इस मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
32 साल की पीड़िता झोटवाड़ा इलाके की रहने वाली है। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। उसके दो नाबालिग बच्चे हैं, जिनके सामने उसका पति अनैतिक हरकतें करता है और उन्हें भी अश्लील वीडियो दिखाता है। उनके सामने ही अन्य महिलाओं से अश्लील वीडियो कॉल करता है। जब उसने अपने पति को इस तरह की हरकतें करने से रोका तो उसने हैवानियत की हदें पार कर दी।
यह वीडियो भी देखें
घर का माहौल हो रहा खराब
करधनी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट और बीएनएस की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की हरकतों से घर का माहौल खराब हो गया है और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
महिला ने प्रशासन से अपने और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। करधनी पुलिस ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपी पति से पूछताछ के लिए उसे जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस ने बच्चों से भी बात कर उनके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।