जेडीए अधिकारियों की मानें तो जून तक रपट का काम पूरा कर दिया जाएगा। हालांकि, जेडीए दो बार पहले भी पुलिया का काम शुरू करने की बात कह चुका है
इन रास्तों का करें उपयोग
वैकल्पिक रास्ते के तौर पर बी टू बाइपास और गोपालपुरा बाइपास हाईलेवल ब्रिज का उपयोग करते हुए आवाजाही कर सकते हैं।
खास-खास
- * 180 मीटर लंबाई में रपट को ऊंचा किया जाएगा। साथ ही रपट को 17 मीटर चौड़ा किया जाएगा। दो लेन में बॉक्स डाले जाएंगे। रपट करीब दो मीटर ऊंची हो जाएगी। इससे बरसात के दिनों में जलभराव नहीं होगा।
- * 1.60 लाख लोगों की आवाजाही प्रतिदिन इस रपट से होती है। मानसरोवर से लेकर दुर्गापुरा, महारानी फार्म, पृथ्वीराज नगर-दक्षिण, इस्कॉन मंदिर रोड, पत्रकार कॉलोनी से लेकर रीको इंडस्ट्रियल एरिया के लोगों की आवाजाही यहीं से होती है।