दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 घायल, पुलिस ने किया मौका मुआयना
लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव के पास मंगलवार की रात व बुधवार को सुबह दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 8 जने घायल हो गए। लाठी पुलिस के अनुसार मंगलवार रात धोलिया गांव में बने गति अवरोधक पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
लाठी क्षेत्र के धोलिया गांव के पास मंगलवार की रात व बुधवार को सुबह दो अलग-अलग सडक़ हादसों में 8 जने घायल हो गए। लाठी पुलिस के अनुसार मंगलवार रात धोलिया गांव में बने गति अवरोधक पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार में सवार बांसवाड़ा जिले के गड़ी निवासी जोकरसिंह (34) पुत्र अलपू व भरत कुमार (38) पुत्र गणपतलाल और दूसरी कार में सवार पूनमनगर निवासी तेजसिंह (25) पुत्र तनेरावसिंह रामगढ़ के सेऊवा निवासी दुर्जनसिंह (40) पुत्र अमरसिंह व मनोहरसिंह (28) पुत्र खेतसिंह घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लाठी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां मनोहरसिंह को पोकरण रैफर किया गया था। पोकरण में घायल का उपचार किया गया। सूचना पर हेड कांस्टेबल भैराराम पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही मौका मुआयना कर क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से दूर किया एवं यातायात सुचारु किया। इसी तरह क्षेत्र के धोलिया गांव के पास बुधवार को सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के तीन जने घायल हो गए। एक कार में सवार गुजरात के मेहसाणा जिलांतर्गत चराङु निवासी सुभद्रा बहिन (40) पत्नी अशोक, माधुबहिन (50) पत्नी प्रधान व प्रधान (60) पुत्र नैनाभाई जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान धोलिया गांव के पास अचानक संतुलन बिगडऩे से कार पलट गई। जिससे तीनों घायल हो गए। उन्हें लाठी के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की।
Hindi News / Jaisalmer / दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 घायल, पुलिस ने किया मौका मुआयना