चाक-चौबंद रही दर्शन व्यवस्था
रामदेवरा में दर्शन को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पोकरण डिप्टी भवानी सिंह ने तडक़े 3 बजे से मोर्चा संभाल लिया। श्रद्धालुओं की कतारों का जायजा लिया और दर्शन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। यहां आरएसी व पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया।समाधि के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर प्रथम पुलिया तक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। मंदिर मार्ग पर दुकानदारों को अपने स्टॉल पीछे करने को कहा गया, जिससे दर्शन मार्ग बाधित न हो।
गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से उमड़े श्रद्धालु
शुक्रवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का रामदेवरा पहुंचना शुरू हो गया था। गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए भक्तों ने समाधि के अलावा रामसरोवर तालाब, परचा बावड़ी और झूला पालना के भी दर्शन किए।
व्यापारियों के खिले चेहरे
करीब एक माह से मंदी झेल रहे व्यापारियों को इस धार्मिक आयोजन से राहत मिली। श्रद्धालुओं की रेलमपेल से होटल, प्रसाद विक्रेताओं, परिवहन और अन्य व्यवसायों में अच्छी ग्राहकी हुई, जिससे बाजार में रौनक लौट आई।