भीड़ की तरफ बढ़े तो प्रशासन में मचा हडक़ंप
सिंगर डी.नवीन ने प्रस्तुति शुरू करने के साथ ही भीड़ में जाने की इच्छा जताई और गाते हुए ही भीड़ की तरफ बढऩे लगे, जिससे प्रशासन व पुलिस में एकबारगी हडक़ंप मच गया। भीड़ की तरफ बढ़ते नवीन के पीछे पुलिस भागी। पुलिस ने बीच में ही नवीन को रोक लिया और भीड़ में नहीं जाने की बात कही। इस दौरान नवीन ने काफी देर तक पुलिस से मन्नत की, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट मना कर दिया। नवीन ने भीड़ से कार्यक्रम के बाद मिलने का वादा किया।
इन्होंने भी पेश किए गीत
कार्यक्रम में लोक कलाकार छुगे खान ने पधारो म्हारे देश…, हेलो सुनो जी रामापीर…, दम मस्त कलंदर… सहित कई लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही स्थानीय युवा कलाकार मनमोहन शर्मा ने ठरकी छोकरो आयो रे… गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों की खासी भीड़ उमड़ी।