अपहरण कर मारपीट करने मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जैसलमेर पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 3 जनवरी को मजरूब उदल मांझी पुत्र रामसिंह केवट निवासी भिंड मध्यप्रदेश ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 2 जनवरी को रात्रि में करीब 11.30 वह बजे किराया के मकान में परिवार सहित सो रहे थे। इस दौरान आरोपी अनिल कुमार भार्गव, विक्रम भार्गव भार्गव निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर, पवन कुमार पुत्र राजेन्द भार्गव निवासी रबारियों का टांका, बालोतरा और भागचन्द भार्गव, राजेन्द्रकुमार भार्गव निवासी गफूर भट्टा कार में सवार होकर आए और घर में अनाधिकृत रूप से घुस उदल मांझी व पीडि़त रोहित मांझी के साथ मारपीट की। इस दौरान रोहित मांझी को जबरन घर से उठाकर अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। शहर कोतवाल सवाईसिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने तकनीकी सहयोग से अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपी अनिल कुमार पुत्र पुरुषोतमदास भार्गव निवासी अम्बेडकर कॉलोनी जैसलमेर, विक्रम भार्गव पुत्र सुरेश कुमार भार्गव निवासी गफूर भट्टा जैसलमेर, पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार भार्गव निवासी रबारियों का टांका बालोतरा गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
Hindi News / Jaisalmer / अपहरण कर मारपीट करने मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार