scriptफिर शुरू सर्दी का सितम, न्यूनतम पारा 6 डिग्री हुआ | Patrika News
जैसलमेर

फिर शुरू सर्दी का सितम, न्यूनतम पारा 6 डिग्री हुआ

स्वर्णनगरी जैसलमेर में एक बार फिर सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान नरमी भरा रुख दिखाने के बाद लोगों को तीव्रता से शीतकाल की अनुभूति होने लगी है।

जैसलमेरJan 06, 2025 / 09:13 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी जैसलमेर में एक बार फिर सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान नरमी भरा रुख दिखाने के बाद लोगों को तीव्रता से शीतकाल की अनुभूति होने लगी है। जैसलमेर में बीती रात निम्रतम तापमान 6.1 डिग्री तक लुढक़ गया। इस दौरान कंपकंपाने वाली हवाओं ने साम्राज्य कायम किया। घरों में रजाइयों में दुबके होने के बावजूद लोगों को सर्दी का अहसास होता रहा। सोमवार को दिन में धूप अच्छी खिली थी लेकिन छांव में ठंडक असर दिखा रही थी। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 22.6 और न्यूनतम 6.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जबकि गत रविवार को यह क्रमश: 22.0 और 8.3 डिग्री था। इस तरह से एक रात में पारा 2.2 डिग्री तक नीचे चला गया। अलसुबह और रात के समय शहर में जगह-जगह लोगों ने अलाव ताप कर सर्दी को दूर भगाने का जतन किया। राज्य सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों में अवकाश होने के चलते बच्चों को सर्दी की पीड़ा नहीं झेलनी पड़ी और उनके अभिभावकों ने भी राहत की संस ली।

Hindi News / Jaisalmer / फिर शुरू सर्दी का सितम, न्यूनतम पारा 6 डिग्री हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो