भादरियाराय मंदिर से कंठी चोरी का मामला, आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर जिले के भादरियाराय मंदिर में सोने की कंठी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।


जैसलमेर जिले के भादरियाराय मंदिर में सोने की कंठी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लाठी थाना पुलिस ने प्रकरण में वांछित आरोपी समुन्द्रसिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड पर लिया है।घटना 4 अप्रैल को हुई थी, जब मनोहरलाल उर्फ मनीष निवासी कुम्हारों का वास, पोकरण अपनी माता देवी बाई के साथ दर्शन को भादरियाराय मंदिर पहुंचा था। दर्शन के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोरों ने देवी बाई के गले से करीब 18 ग्राम वजनी सोने की कंठी काटकर चोरी कर ली। रिपोर्ट मिलने पर लाठी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण की देखरेख में वृताधिकारी पोकरण के सुपरविजन और लाठी थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने अनुसंधान के दौरान समुन्द्रसिंह उर्फ बंटी निवासी गंगाशहर, बीकानेर को प्रोडक्शन वारंट पर तलब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। प्रकरण में पूर्व में आरोपी शकुन्तला को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। समुन्द्रसिंह से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की वारदात में और कौन-कौन शामिल था।
Hindi News / Jaisalmer / भादरियाराय मंदिर से कंठी चोरी का मामला, आरोपी गिरफ्तार