सेवाएं लेना आसान नहीं
डिस्कॉम के कार्यालय से मीटर बदलवाना हो चाहे, लोड बढ़वाना अथवा नया कनेक्शन जारी करवाना हो, ये सब काम इतने मुश्किल हो जाते हैं कि संबंधित व्यक्ति कार्यालय के चक्कर दर चक्कर काटने को विवश हो जाते हैं। एक के बाद एक कई तरह की औपचारिकताओं की पूर्ति करवाने के बावजूद डिस्कॉम के अधिकारी स्तर से काम करवाना आसान नहीं है। थक-हार कर काम करवाने की चाहत रखने वाला किसी न किसी जनप्रतिनिधि या प्रभावशाली व्यक्ति की शरण लेने को विवश हो जाता है। वर्तमान गर्मी के मौसम में घरों व प्रतिष्ठानों आदि में कूलर-एयरकंडीशनर का उपयोग बढऩे से लाइनों पर लोड बढऩे की समस्या आम है। इसके बावजूद अगर कोई उपभोक्ता अपना सिंगल फेज कनेक्शन को थ्री फेज करवाने के लिए पहुंचता है, तो यह काम भी आसान नहीं रह जाता।
पेड़ों की छंटाई नहीं
वर्तमान में शहर में जगह-जगह विद्युत तारें पेड़ों की पत्तों से लदी डालियों में गुम हो चुके हैं। अंधड़ या जोरदार हवाओं के साथ बारिश के समय पेड़ों में उलझी इन तारों के टूटने की समस्या सबसे ज्यादा सामने आती है। इनके चलते संबंधित क्षेत्रों में विद्युत कटौती करनी पड़ती है। शहरवासी कमलसिंह व आईदानसिंह बताते हैं कि अभी जबकि मौसम शांत है, डिस्कॉम की तरफ से अपने स्तर पर या नगरपरिषद का सहयोग लेकर पेड़ों की छंटाई करवाई जानी बेहद आवश्यक है। यह समस्या शहर भर में आम है। शहर निवासी प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि अधिकांश पीपल और नीम के हरे-भरे पेड़ों में विद्युत लाइनें गुम नजर आती हैं। उन्हें समय रहते छंटवा दिया जाए तो मई के दूसरे पखवाड़े और आने वाले जून माह में संभावित तेज अंधड़ और बारिश से लाइनों को भी नुकसान कम से कम होगा व उपभोक्ताओं को अनचाही कटौती से भी निजात मिल सकेगी। ऐसे ही एक अन्य उपभोक्ता हरजीराम ने बताया कि वॉल्टेज में उतार-चढ़ाव की समस्या का डिस्कॉम को सटीक ढंग से निस्तारण करने के लिए अभियान चलाने की दरकार है।