scriptCrime News: अपहरण कर मारपीट करने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार | Crime News: Case of kidnapping and assault, two accused arrested | Patrika News
जैसलमेर

Crime News: अपहरण कर मारपीट करने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरFeb 08, 2025 / 09:07 pm

Deepak Vyas

jsm news
अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि मनोहर सुथार पुत्र अमराराम सुथार निवासी हेमावास झालोड़ा ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि गत 29 जनवरी को अपराह्न 4.15 पर वह अपने निवास स्थान के पास खेत में था। इस दौरान राजूसिंह निवासी हेमावास झलोडा का फोन आया और मुझे कहा कि पानी विभाग की टीम आई हुई हैं। आप अस्पताल के पास जल्दी आ जाओं। जब वह रवाना होकर अस्पताल पर पहुंचा। वह और उसका भाई सवाईराम, दोनों डिस्पेंसरी गेट के पास बैठे थे। इस दौरान राजूसिंह अपने गाड़ी लेकर डिस्पेश्न्सरी के गेट पर आया। गाड़ी में से राजूसिंह, अनवर खान निवासी दांतल खेतासर, कुन्दनसिंह निवासी भुर्जगढ़ व दो अन्य आरोपी उतरकर डिस्पेन्सरी के भीतर आए और उसे पीछे से पकडकर गाड़ी में डाल दिया। उसके भाई सवाईराम ने बीच-बचाव किया तो उनको धक्का देकर दूर किया और उसे गाडी में डालकर मारपीट करते हुए हेमावास से झालोड़ा फांटा, दांतल फांटा के सामने पानी की टंकी के पास से कच्चे रास्ते पर ले जाकर मारपीट की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। फलसूंड थानाधिकारी ओमाराम मय पुलिस टीम ने आरोपी अनवर खान उर्फ अनिया पुत्र जुसुब खान निवासी खेतासर व मनोहरसिंह पुत्र सुजानसिंह निवासी भुर्जगढ़ को गिरफतार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं। घटना के संबंध में पूर्व में दो आरोपियों जितेन्द्रसिंह व कुन्दनसिंह को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया, जो न्यायिक अभिरक्षा में हैं। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तलाश कर रही है।

Hindi News / Jaisalmer / Crime News: अपहरण कर मारपीट करने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो