scriptपोकरण की माटी में गूंजे लोक संगीत के सुर तो सजी परंपरा व उत्सव की छटा | Patrika News
जैसलमेर

पोकरण की माटी में गूंजे लोक संगीत के सुर तो सजी परंपरा व उत्सव की छटा

मरु भूमि की स्वर्णिम धरा पर लोक संस्कृति का अनुपम संगम रविवार देखने को मिला, जब विख्यात मरु महोत्सव २०२५ का आगाज पोकरण में किया गया।

जैसलमेरFeb 09, 2025 / 08:54 pm

Deepak Vyas

jsm news
मरु भूमि की स्वर्णिम धरा पर लोक संस्कृति का अनुपम संगम रविवार देखने को मिला, जब विख्यात मरु महोत्सव 2025 का आगाज पोकरण में किया गया। चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव के पहले दिन शोभायात्रा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह साढ़े ९ बजे पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल पोकरण, सक्षम गोयल जैसलमेर, सीमा सुरक्षा बल ८७वीं बटालियन के कमांडेंट रणवीरसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी आदि ने पं. ललित बिस्सा के सानिध्य में विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई व शिवलिंग पर दूध व जल से अभिषेक किया गया। विधायक, जिला कलक्टर सहित अतिथियों ने सालमसागर तालाब पर ही बैलून उड़ाकर व हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा सालमसागर तालाब से रवाना हुई और फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल, जोधपुर रोड, अस्पताल रोड होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह कस्बेवासियों की ओर से पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इसी तरह शोभायात्रा में कलाकारों की ओर से नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई, जो आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इसके साथ ही कमांडेंट रणवीरसिंह के निर्देशन में ऊंटों पर सवार बीएसएफ के जवान और हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकाली गई तिरंगा रैली भी आकर्षण का केन्द्र रही। पारंपरिक वेशभुषा के साथ कलाकारों ने डांडिया गैर व गरबा नृत्य प्रस्तुत किया और गीतों की प्रस्तुतियां दी। लोक कलाकारों ने नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, राजस्थानी ढोल पर नृत्य आदि प्रस्तुत किए।

गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव का आगाज

चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मरु महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम स्थल राउमावि मैदान में क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी सहित अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर मरु महोत्सव का आगाज किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। स्थानीय कलाकार रेंवतराम भील सहित कलाकारों ने भवाई, कच्छी घोड़ी नृत्य पेश किया। कुछ स्कूलों की बालिकाओं व बच्चों ने गीत, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। लोक कलाकार लाखेखां, लवां निवासी जलालखां आदि ने लोकगीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी।

आकर्षण का केन्द्र रही मिस्टर पोकरण व मिस पोकरण प्रतियोगिता

कार्यक्रम के दौरान मरु-महोत्सव की प्रतिष्ठित मिस्टर पोकरण व मिस पोकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता में ८ तो मिस पोकरण प्रतियोगिता में ५ प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों की ओर से घोषित परिणाम के अनुसार फलोदी के शैतानसिंहनगर निवासी गोपालसिंह भाटी को मिस्टर पोकरण और सीकर निवासी अभिलाशा चौधरी को मिस पोकरण का खिताब दिया गया। अतिथियों ने उन्हें बैज, स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

हुई रोचक प्रतियोगिताएं, किया मंत्रमुग्ध

मरु महोत्सव के मौके पर साफा बांधो और महिला व पुरुष वर्गों की अलग-अलग रस्सा-कसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। साफा बांधो में भैरुलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सा-कसी पुरुष वर्ग में महादेव क्लब की टीम विजयी रही। महिला वर्ग में संजना की टीम ने जीत हासिल की। विजेताओं को उपखंड अधिकारी गिल, कमांडेंट रणवीरसिंह, विकास अधिकारी भाटी, अधिशासी अधिकारी झब्बरसिंह, पार्षद दिनेश व्यास आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन, पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़, विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी हेमशंकर जोशी, नायब तहसीलदार माधोसिंह रतनू, जिला पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन राजेश उज्ज्वल ने किया।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण की माटी में गूंजे लोक संगीत के सुर तो सजी परंपरा व उत्सव की छटा

ट्रेंडिंग वीडियो