scriptडॉक्टर्स डे विशेष : ग्रामीणों के बीच जाकर कर रहे निःशुल्क उपचार, रच चुके हैं सैकड़ों कविताएं | Doctors Day Special: Going among the villagers and providing free treatment, has written hundreds of poems | Patrika News
जैसलमेर

डॉक्टर्स डे विशेष : ग्रामीणों के बीच जाकर कर रहे निःशुल्क उपचार, रच चुके हैं सैकड़ों कविताएं

पेशे से पैथोलॉजिस्ट, व्यक्तित्व से सेवाभावी और भीतर से एक सर्जनात्मक कवि… डॉ. दामोदर खत्री का जीवन इन सभी भावों का सुंदर समागम है।

जैसलमेरJun 30, 2025 / 08:40 pm

Deepak Vyas

पेशे से पैथोलॉजिस्ट, व्यक्तित्व से सेवाभावी और भीतर से एक सर्जनात्मक कवि… डॉ. दामोदर खत्री का जीवन इन सभी भावों का सुंदर समागम है। सरकारी चिकित्सालय में सेवा देने के बाद वर्तमान में एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ. खत्री की असली पहचान उनका सामाजिक समर्पण है। वे बीते दो दशकों से शहर की कच्ची बस्तियों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों की झोपड़ियों तक पहुंचकर जरूरतमंदों का नि:शुल्क उपचार करते आ रहे हैं।
सेवा भारती से जुड़कर उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत एक दुपहिया वाहन से की थी। अब उनके पास भामाशाह की ओर से प्रदत्त एम्बुलेंस है, जिससे वे शहर की सीमाएं पार कर ग्रामीण अंचलों तक पहुंचते हैं। मरीजों की जांच करते हैं, उन्हें मुफ्त दवाइयां देते हैं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करते हैं।डॉ. दामोदर खत्री बचपन से ही एक पांव से दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी राह की बाधा नहीं बनने दिया। विपरीत परिस्थितियों में भी जिजीविषा को मजबूत रखा और अपनी कमजोरी को सेवा की शक्ति में बदल दिया।
चिकित्सा सेवा के साथ-साथ वे एक संवेदनशील कवि भी हैं। पिछले चार दशकों में वे करीब 500 कविताएं लिख चुके हैं, जिन्हें वे अब पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने की तैयारी में हैं। वे मानते हैं कि कविता उनके भीतर के अनुभवों और संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम है।डॉ. खत्री को संगीत सुनने का भी गहरा शौक है। पुरानी हिंदी फिल्मों के गीतों से लेकर भक्ति संगीत तक उनकी पसंद में शामिल है। संगीत उन्हें काम की थकान से उबारता है और नित नई ऊर्जा देता है।
डॉ. दामोदर खत्री का जीवन न केवल चिकित्सा सेवा का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सीमाएं चाहे जैसी भी हों, जब मन में सेवा का भाव और आत्मा में सृजन की ज्योति हो, तो जीवन हर हाल में सार्थक बनता है।

Hindi News / Jaisalmer / डॉक्टर्स डे विशेष : ग्रामीणों के बीच जाकर कर रहे निःशुल्क उपचार, रच चुके हैं सैकड़ों कविताएं

ट्रेंडिंग वीडियो