scriptजैसलमेर: जिले में 52 शिक्षकों की पोस्टिंग, 2 जुलाई को करना होगा कार्यग्रहण | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर: जिले में 52 शिक्षकों की पोस्टिंग, 2 जुलाई को करना होगा कार्यग्रहण

सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में लंबे समय से अटकी नियुक्तियों को लेकर आखिरकार स्थिति स्पष्ट हो गई है।

जैसलमेरJun 30, 2025 / 08:35 pm

Deepak Vyas

सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में लंबे समय से अटकी नियुक्तियों को लेकर आखिरकार स्थिति स्पष्ट हो गई है। राज्यभर के 3737 विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जारी असमंजस अब दूर हो गया है। जैसलमेर जिले में भी 34 महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय संचालित हैं, जहां अब 52 शिक्षकों की नियुक्ति तय हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के इन विद्यालयों में लेवल प्रथम के 39 और लेवल द्वितीय के 13 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। चयनित शिक्षकों को पदस्थापन देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही, सभी नव नियुक्त शिक्षकों को 2 जुलाई को कार्यग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के आदेश जारी हुए हैं। यह उन शिक्षकों की संख्या है, जिनके आदेश जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय से जारी हुए हैं। इसके अलावा प्रधानाचार्य व राजपत्रित शिक्षकों के आदेश निदेशालय से जारी होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि सभी रिक्त पद लगभग भर जाएंगे।

संबंधित खबरें

25 अगस्त को हुई थी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 25 अगस्त को 17,500 रिक्त पदों के लिए शिक्षक चयन परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए 79 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 51 हजार से अधिक ने परीक्षा दी। परीक्षा के बाद करीब 30 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की संभावना जताई गई थी। सत्र पूरा होने के बावजूद नियुक्तियों को लेकर कोई आधिकारिक सूची या दिशा तय नहीं की गई, जिससे चयनित अभ्यर्थियों में निराशा का माहौल था। हालांकि अब विभागीय स्तर पर गतिविधियां तेज हुई हैं और जिलों को नियुक्तियों के निर्देश मिलने शुरू हो गए हैं। जैसलमेर जिले में भी नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जिससे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे चयनित अभ्यर्थियों को राहत मिली है।
शिक्षा विभाग की इस कवायद से जिले के महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों को अध्यापक मिलेंगे, जिससे वहां अध्ययनरत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि विद्यार्थियों के हित से जुड़े इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर: जिले में 52 शिक्षकों की पोस्टिंग, 2 जुलाई को करना होगा कार्यग्रहण

ट्रेंडिंग वीडियो