scriptटीबी अस्पताल की लैब में आग से मचा हडक़म्प, लाखों के नुकसान का अंदेशा | Patrika News
जैसलमेर

टीबी अस्पताल की लैब में आग से मचा हडक़म्प, लाखों के नुकसान का अंदेशा

जैसलमेर के जिला अस्पताल परिसर में स्थित जिला क्षय निवारण केंद्र लैब में गुरुवार दोपहर बाद आग लग जाने से हडक़म्प मच गया।

जैसलमेरApr 03, 2025 / 09:01 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर के जिला अस्पताल परिसर में स्थित जिला क्षय निवारण केंद्र लैब में गुरुवार दोपहर बाद आग लग जाने से हडक़म्प मच गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह अब तक सामने आई है। धुआं निकलता देख सबसे पहले केंद्र के कार्मिकों व अन्य लोगों ने उस पर काबू पाने का प्रयास किया, थोड़ी देर में नगरपरिषद की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई और उसने करीब आधे घंटे की मशक्कत में आग पर काबू पाया। तब तक लैब में रखी टू नाट, थ्री नाट मशीनें, एयरकंडीशनर, फ्रीज, लेपटॉप, प्रिंटर और कागजात आदि बुरी तरह से जल गए। आग की वजह से दीवार का प्लास्टर उखड़ गया और छत की छीणों को भी नुकसान पहुंचा है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. स्वप्रिल राजवंशी ने बताया कि यह करीब पौने तीन बजे की घटना है। उस समय केंद्र के हॉल में एक बैठक ली जा रही थी। इसी दौरान लैब से धुआं उठता दिखाई दिया। उसका गेट खोल कर देखा तो भीतर धुआं भरा हुआ था। ऐसे में सभी लोगों को केंद्र से बाहर निकाला गया, जिससे किसी को कोई हानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना से उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन की अवधि में अस्पताल में जांच कार्य पूर्व की भांति सुचारू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / टीबी अस्पताल की लैब में आग से मचा हडक़म्प, लाखों के नुकसान का अंदेशा

ट्रेंडिंग वीडियो