व्यास बगेची में राम कथा प्रारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह
जैसलमेर. श्रीनउजी व्यास पंचायत संस्थान के तत्वावधान में व्यास बगेची में राम कथा का शुभारंभ हुआ। ब्राह्मणों की ओर से स्वस्तिवाचन के साथ राजू महाराज ओझा के नेतृत्व में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कथा वाचक रमेश भाई का स्वागत संतोष व्यास, भरत व्यास, राहुल बिस्सा, चेतन व्यास, विनोद व्यास, प्रमोद व्यास, भंवरलाल व्यास, ललित व्यास व मधुसूदन शर्मा सहित श्रद्धालुओं ने माला व ऊपर्णा पहनाकर किया।
शिव से उमा तक, फिर जन-जन तक
रमेश भाई ने बताया कि सर्वप्रथम राम कथा भगवान शिव ने उमा को सुनाई थी, जिसे गोस्वामी तुलसीदास ने अवधी में लिखकर आमजन तक पहुंचाया। उन्होंने बिन सत्संग विवेक न होई’ और बड़े भाग्य मानुष तन पावा चौपाइयों का सरल व्याख्यान कर श्रद्धालुओं को धर्म निष्ठा व सत्संग के महत्व से अवगत कराया।
भजनों में डूबे भक्त, राम मंदिर में नवा पारायण पाठ
कथा के दौरान भजनों से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। वर्षों बाद शहर में राम कथा होने के कारण पहले दिन से ही बड़ी संख्या में भक्तजन पहुंचे। व्यास बगेची स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में नवा पारायण पाठ भी ब्राह्मणों की ओर से किया जा रहा है।
जैसलमेर•Apr 03, 2025 / 08:21 pm•
Deepak Vyas
Hindi News / Jaisalmer / बीमार पशुओं को समय पर नहीं मिल रहा उपचार, भटक रहे पशुपालक
जैसलमेर
ब्लैक किंग कोबरा सांप ने फैलाई दहशत
13 hours ago