scriptJaisalmer News: रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा दे सकता है बड़ी खुशखबरी, विशेषज्ञ ने किया बड़ा दावा | Flow of water with pressure is a sign of presence of natural gas reserves: Geo Explore Govind Singh Bhardwaj | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer News: रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा दे सकता है बड़ी खुशखबरी, विशेषज्ञ ने किया बड़ा दावा

Jaisalmer Viral News: अंतरराष्ट्रीय प्रबंध निदेशक, जियो एक्सप्लोर एवं पूर्व प्रोफेसर भू-तकनीकी विज्ञान गोविंदसिंह भारद्वाज से खास बातचीत

जैसलमेरDec 31, 2024 / 08:08 am

Rakesh Mishra

jaisalmer viral news
अंतरराष्ट्रीय प्रबंध निदेशक, जियो एक्सप्लोर एवं पूर्व प्रोफेसर भू-तकनीकी विज्ञान गोविंदसिंह भारद्वाज का कहना है कि मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में निजी खेत में बोरवेल की खुदाई के समय अत्यधिक मात्रा में पानी का पूरे दबाव के साथ आने का भू-वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषण करने पर जो तथ्य सामने दिखाई दे रहे हैं, उसे असाधारण रूप से देखे जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यहां उत्तर पश्चिम से दक्षिण पश्चिम में सतही जल स्त्रोत है या डिप्रेशन जोन है, इसके नीचे पानी भूमि में प्रवेश नहीं करता है।

Jaisalmer Viral News
यह सिन्धु नदी बेसिन से जुड़ा हुआ है, जिसमें पानी का भंडार नेचुरल गैस के भंडार के नजदीक जान पड़ता है। जैसलमेर पेट्रोलियम बेसिन का पाकिस्तान के पेट्रोलियम बेसिन से कंटीन्यूटी हैं, जिसमें सेंडस्टोन के वलयाकार फोल्ड के क्रेस्ट में निश्चित रूप से गैस भंडार का होना प्रतीत होता है।
Jaisalmer Viral News

गैस भंडार के होने के संकेत

उनका कहना है कि सिंधु बेसिन फोल्ड बेल्ट का भूमिगत भाग है। सकारात्मक सोच के अनुसार प्राकृतिक गैस भंडार के होने के संकेत हैं। इसी कारण से पूरा दबाव बना हुआ है।
पाकिस्तान के क्षेत्र के उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम व दक्षिण में फॉल्ट लाइन है, जिसे हम बैला आर्च व चमन फाल्ट जानते हैं। इसके पूर्व में फोल्ड या वलयाकार सेंडस्टोन है, इसके वलय में गैस भंडार है।

दी ऐसी सलाह

उन्होंने कहा कि सावधानी से देखना होगा कि पेलियोसिन, इओसिन व मायोसिन भूवेज्ञानिक काल की भूमिगत चट्टानों में गैस भंडार स्थित है।

यह भी पढ़ें

रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा, हर कोई हैरान, खतरे की आशंका; इलाके को करना पड़ा सील ?

यह सब हमारे खोज को गति प्रदान कर रहा है, जिसमें हम पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन गैस रिसाव का द्वार खुल जाने की स्थिति के लिए प्रशासनिक तैयारियां होनी चाहिए, ताकि हम किसी भी तरह से नुकसान से बचा जा सकेगा।

Hindi News / Jaisalmer / Jaisalmer News: रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा दे सकता है बड़ी खुशखबरी, विशेषज्ञ ने किया बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो