scriptजिप्सम का अवैध खनन, जेसीबी से कुचलने का आरोप… मामला दर्ज | Patrika News
जैसलमेर

जिप्सम का अवैध खनन, जेसीबी से कुचलने का आरोप… मामला दर्ज

मोहनगढ़ कस्बे के बालिका विद्यालय से कुछ ही दूरी पर पिछले काफी समय से जिप्सम का अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है।

जैसलमेरMay 08, 2025 / 10:42 pm

Deepak Vyas

मोहनगढ़ कस्बे के बालिका विद्यालय से कुछ ही दूरी पर पिछले काफी समय से जिप्सम का अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर पुश्तैनी खातेदारी जमीन के मालिक व अन्य मौके पर पहुंचे। आरोप है कि अवैध खनन रूकवाने पहुंचे लोगों पर जेसीबी चालक ने जेसीबी से कुचलने का प्रयास किया। इस संबंध में पुलिस थान मोहनगढ में शिकायत दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन व ट्रक को जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार पुनित कुमार वासू पुत्र कांता प्रसाद वासू निवासी मोहनगढ ने पुलिस थाना मोहनगढ में लिखित में रिपोर्ट पेश बताया कि बुधवार सुबह उसे सूचना मिली कि उसकी पुश्तैनी खातेदारी सुदा जमीन, जो चक नौ एमजीएम मोहनगढ़ में बालिका विद्यालय के पास सि्थत है। वह, राम रतन वासू, अक्षय वासू और ठाकुर दास सुथार मौके पर पहुंचे। जहां पर बाबूराम खोत उर्फ उदाराम खोत की और से अवैध खनन किया जा रहा है। वहां पर बिना नंबरी एक जेसीबी व एक ट्रक भी मौजूद था। जेसीबी चालक अशोक सिंह, जगदीश पुत्र बाबू राम खोत अवैध खनन कर रहे थे। हम सभी ने अवैध खनन को रूकवाया व पुलिस को सूचना दी। पुलिस का नाम सुनते ही जेसीबी मशीन व ट्रक को भगाने लगे। जेसीबी को रूकवाने का प्रयास किया तो जेसीबी मशीन हमारे उपर ही चढाने का प्रयास किया। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। तेज गति व लापरवाही से जेसीबी चलाने पर जेसीबी का टायर निकल गया। आरोपी जेसीबी मशीन छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jaisalmer / जिप्सम का अवैध खनन, जेसीबी से कुचलने का आरोप… मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो