scriptहजारों खर्च करने पर गोल्डनसिटी और धोरों में मनेगा नए साल का जश्न | Patrika News
जैसलमेर

हजारों खर्च करने पर गोल्डनसिटी और धोरों में मनेगा नए साल का जश्न

आगामी 31 दिसम्बर को नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए जैसलमेर और सम सेंड ड्यून्स में देश और दुनिया भर से उमडऩे वाले हजारों पर्यटकों और स्थानीय बाशिंदों को इस बार जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी होगी।

जैसलमेरDec 29, 2024 / 08:33 pm

Deepak Vyas

jsm
आगामी 31 दिसम्बर को नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए जैसलमेर और सम सेंड ड्यून्स में देश और दुनिया भर से उमडऩे वाले हजारों पर्यटकों और स्थानीय बाशिंदों को इस बार जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी होगी। शहर की होटलों और सम के रिसोट्र्स में इस अवसर पर मनाए जाने वाले जश्न के दाम हजारों में होंगे। आम दिनों की अपेक्षा कमरों के किराए से लेकर अन्य कार्यक्रमों में शिरकत के लिए तीन गुना तक भाव अदा करने होंगे। वैसे सितारा होटलों व प्रसिद्ध रिसोट्र्स में 31 दिसम्बर के जश्न व ठहराव के लिए लगभग अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। उनके अलावा छोटी और मझोले आकार की होटलों में भी ठहरना तथा धमाल मचाना, बहुत महंगा होने वाला है।

संबंधित खबरें

इंतजाम बेहतरीन, भाव भी बेइंतहा

साल को विदाई देने और नए वर्ष का स्वागत करने के मौके पर 31 तारीख की रात शहर की सभी नामचीन होटलों में युगल के लिए 25 से 50 हजार रुपए तक के पैकेज बनाए गए हैं। इक्का-दुक्का होटलों व रिसोट्र्स जिनका नाम देश-दुनिया में पहुंच चुका है, वहां तो भाव लाख की सीमा को पार कर चुके हैं। इस पैकेज में मेहमानों को ठहरने और खाने-पीने व लोकगीत-संगीत की महफिल से लेकर प्रसिद्ध कलाकारों की सोहबत में डीजे पर थिरकने तक की सारी सुविधाएं मिलेंगी। होटलों को रंगीन रोशनियों से सजाया जा रहा है। साल की आखिरी रात यहां भारतीय व्यंजनों के अलावा इटालियन, कांटिनेंटल, चाइनीज और अन्य देशों का लजीज खाना परोसा जाएगा। मेहमानों को मरुधरा के संगीत की मिठास के साथ मौजूदा समय में युवाओं के बीच लोकप्रिय पॉप, अरेबियन, डीजे डांस का लुत्फ भी दिलाया जाएगा। बड़ी होटलों में हर साल नई थीम के आधार पर नए वर्ष के जश्न का इंतजाम किया जाता है। हालांकि राजस्थान की परम्परा की झलक उनमें अवश्य होती है।

एकल आदमी को ‘नो एंट्री’

जैसलमेर ही नहीं सम सेंड ड्यून्स पर आए स्तरीय होटलों तथा रिसोट्र्स में 31 दिसम्बर की रात के कार्यक्रमों में एकल आदमियों को प्रवेश नहीं मिलेगा और युगल को ही एंट्री दी जाएगी। इसके पीछे होटल्स व रिसोट्र्स संचालकों का मानना है कि महिलाओं के साथ होने से कार्यक्रम शांत माहौल में संपन्न हो जाता व किसी तरह के हुड़दंग आदि के अप्रिय हालात नहीं बनते। कार्यक्रम के दौरान कई जगहों पर बाउंसर्स की व्यवस्था भी की जाती हैं। जहां तक कमरों के किरायों का सवाल है, 31 तारीख को ठहरना बहुत महंगा होने वाला है। बजट श्रेणी की होटलों में भी कमरा 10-12 हजार से कम नहीं मिलेगा। दरअसल न्यू इयर सेलिब्रेशन का अवसर होटलों व रिसोट्र्स संचालकों के लिए बिजनेस का सबसे बड़ा मौका है। इसके मद्देनजर वे खर्च भी बढ़-चढकऱ करते हैं। बाहर से कलाकारों के साथ शेफ ही नहीं खाने-पीने और सजावट का सामान भी मंगवाया गया है।

फैक्ट फाइल –

  • 50 हजार के करीब पर्यटक जैसलमेर में मनाएंगे नववर्ष
  • 450 से अधिक होटलें जैसलमेर में संचालित
  • 150 रिसोट्र्स सम क्षेत्र में
    यादगार शाम का बंदोबस्त
    31 दिसम्बर की रात हमेशा की भांति जैसलमेर जिले के होटलों व सम-खुहड़ी के डेजर्ट में यादगार बंदोबस्त किए जाएंगे। मेहमानों की पसंद को ध्यान में रखकर उनके लिए ठहराव, खान-पान व मनोरंजन के इंतजाम किए जा रहे हैं।
  • पुष्पेन्द्र कुमार व्यास, रिसोर्ट व्यवसायी

Hindi News / Jaisalmer / हजारों खर्च करने पर गोल्डनसिटी और धोरों में मनेगा नए साल का जश्न

ट्रेंडिंग वीडियो