scriptशराब पीकर बाइक चलाते एक गिरफ्तार, काटे 22 चालान | Patrika News
जैसलमेर

शराब पीकर बाइक चलाते एक गिरफ्तार, काटे 22 चालान

पोकरण यातायात पुलिस ने शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने पर एक जने को गिरफ्तार किया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 22 वाहनों के चालान भी काटे।

जैसलमेरDec 12, 2024 / 07:54 pm

Deepak Vyas

jsm news

dd

पोकरण यातायात पुलिस ने शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने पर एक जने को गिरफ्तार किया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 22 वाहनों के चालान भी काटे। यातायात पुलिस प्रभारी सवाईसिंह तंवर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिलेभर में यातायात नियमों की पालना करवाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ व थानाधिकारी जयकिशन सोनी के निर्देशन में कस्बे में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है और मोटरयान अधिनियम के बारे में जानकारी देकर नियमों की पालना के लिए समझाइश करने के साथ कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को यातायात पुलिस की ओर से जैसलमेर रोड पर शक्तिस्थल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान जैसलमेर रोड की तरफ से एक बाइक सवार आया। जिसे रुकवाया तो वह शराब के नशे में था। ब्रिथ इन लाइट यंत्र से जांच की तो उसके शराब पीए होने की पुष्टि हुई। उन्होंने पुलिस ने कस्बे के शिवपुरा निवासी घमाराम पुत्र खेताराम को गिरफ्तार किया। उसके पास बाइक चलाने का अनुज्ञा पत्र नहीं मिला और मोटरसाइकिल भी बिना नंबरी थी। जिस पर मोटरसाइकिल जब्त की गई और उसे जमानत पर रिहा किया गया।

22 वाहनों के काटे चालान

उन्होंने बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जैसलमेर रोड शक्तिस्थल के पास, मुख्य चौराहे, फलसूंड तिराहे, जोधपुर-जैसलमेर रोड आदि जगहों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कागजात नहीं मिलने, क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने, हेलमेट व सीट बैल्ट नहीं लगाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 22 वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Hindi News / Jaisalmer / शराब पीकर बाइक चलाते एक गिरफ्तार, काटे 22 चालान

ट्रेंडिंग वीडियो