भेष बदलकर घूम रहे नकबजन को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कस्बे में ब्लैक आउट के दौरान बंद दुकानों के ताले टटोल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हाई अलर्ट के चलते शुक्रवार को 4 बजे बाद बाजार बंद करवा दिए गए। इस दौरान हेड कांस्टेबल रामसिंह पुलिस बल के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे। कस्बे में बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति व्यापारियों की बंद पड़ी दुकानों के ताले टटोलते नजर आया। पुलिस ने दस्तयाब कर पूछताछ की तो पहले अपना नाम इकबाल बताया। संदेह होने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बाड़मेर ग्रामीण थानाक्षेत्र के आटी निवासी खेताराम पुत्र राजाराम मेघवाल बताया। ताले टटोलने के बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने अपराध की रोकथाम के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जानकारी मिली कि खेताराम के विरुद्ध बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में नकबजनी के दो दर्जन मामले दर्ज है। साथ ही 8 स्थायी वारंटियों में वांछित भी है।