झलारिया गांव में शादी में की अफीम की मनुहार, मामला दर्ज
भणियाणा क्षेत्र के झलारिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान अफीम मनुहार का वीडियो वायरल होने पर भणियाणा थाने में मामला दर्ज किया गया है।


भणियाणा क्षेत्र के झलारिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान अफीम मनुहार का वीडियो वायरल होने पर भणियाणा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज विकासकुमार के निर्देशानुसार रेंज क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध ऑपरेशन नशाविहान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिलेभर में थाना क्षेत्र में समारोह या किसी आयोजन के दौरान मादक पदार्थों की मनुहार पर रोक लगाने के लिए जनजागरण किया जा रहा है। भणियाणा थानाधिकारी देवाराम ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शादी समारोह, धार्मिक कार्यक्रम आदि के दौरान मादक पदार्थों के सेवन व मनुहार के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया गया। क्षेत्र के झलारिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान आयोजनकर्ता एवं उसके सहयोगियों व रिश्तेदारों की ओर से मादक पदार्थ की मनुहार का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की ओर से जांच की गई। जिस पर झलारिया निवासी भगाराम पुत्र मोडाराम के घर पर शादी समारोह का आयोजन होना पाया गया। पुलिस ने आयोजक भगाराम व मनुहार करने वाले दिधु निवासी टीकूराम पुत्र मुकनाराम एवं अन्य सहयोगकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Hindi News / Jaisalmer / झलारिया गांव में शादी में की अफीम की मनुहार, मामला दर्ज