‘ट्रंप को भारतीयों से माफी मांगनी होगी’
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि अमेरिका ने भारतीय नागरिकों के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया, वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। हाथों में हथकडिय़ां, पैरों में बेडिय़ां डालकर महिलाओं और बच्चों सहित भारतीय प्रवासियों को जिस तरह निकाला गया, वह बर्बरता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को भारतीयों से माफी मांगनी होगी और मोदी सरकार को इस मुद्दे पर अमेरिका से जवाब मांगना चाहिए। तंवर ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस मामले को उचित ठहराने में लगे हैं, जो सरकार की असफल विदेश नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यदि भारतीय नागरिक अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे थे, तो वहां स्थित भारतीय दूतावास को इस पर समन्वय करना चाहिए था। भारत सरकार अपने राजनयिकों के माध्यम से इन नागरिकों को सम्मानपूर्वक स्वदेश ला सकती थी, लेकिन सरकार ने चुप्पी साधकर अपनी कमजोरी साबित कर दी। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुमार खां कंधारी, कांग्रेस उपाध्यक्ष रुपचंद सोनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र आचार्य, मण्डल अध्यक्ष सलीम खान, महासचिव प्रेम भार्गव, वरिष्ठ नेता मनोहर खत्री सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।