scriptराजस्थान के इस शहर में आया अचानक बड़ा संकट, रेत में गुम हुई सड़कें, यातायात प्रभावित-आमजन परेशान | Rajasthan in this City Jaisalmer Come Big Crisis Roads Lost in Sand Traffic Affected Common People Troubled | Patrika News
जैसलमेर

राजस्थान के इस शहर में आया अचानक बड़ा संकट, रेत में गुम हुई सड़कें, यातायात प्रभावित-आमजन परेशान

Rajasthan News : राजस्थान के इस शहर में अचानक बड़ा संकट आया। रेत में सड़कें गुम हो गई, जिस वजह से यातायात जहां प्रभावित है वहीं आमजन परेशान हैं। जानें क्या है मामला?।

जैसलमेरMay 23, 2025 / 12:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan in this City Jaisalmer Come Big Crisis Roads Lost in Sand Traffic Affected Common People Troubled

मोहनगढ से बांकलसर जाने वाली सड़क पर जमा रेत में फंसी बाइक। (फोटो पत्रिका)

Rajasthan News : राजस्थान के अचानक इस शहर में बड़ा संकट आया। जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में विगत दिनों से चल रही आंधियों के कारण नहरी क्षेत्र में आम रास्तों पर रेत ही रेत नजर आ रही है। कई स्थानों पर सड़कें रेत में गुम हो गई है।

जमा रेत ने बढ़ा दी आमजन की मुसीबत

ग्रामीणों के अनुसार सड़कों पर जमा रेत की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। रेत में छोटे वाहन फंस रहे है, जिन्हें निकालने के लिए वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नहरी क्षेत्र में खेतों के चारों ओर तारबंदी करके सड़कों को भी संकरा किया जा रहा है। एक तो मार्ग संकरे हो गए और दूसरी ओर मार्ग पर जमा रेत ने आमजन की मुसीबत बढ़ा दी है। यह स्थिति इन दिनों मोहनगढ़ से बांकलसर जाने वाली सड़क की है। सड़क पर जमा रेत की वजह से पूरी सड़क ही गायब हो गई।

मोहनगढ़ से बांकलसर मार्ग पर नजर आ रही रेत

मोहनगढ से बांकलसर जाने वाली सड़क पर रेत जमा हो गई, जिसकी वजह से डामरीकृत सड़क तो कही नजर ही नहीं आ रही है। ग्रामीण रायसिंह राजपुरोहित, देवी सिंह, वीरमसिंह, रविशंकर, बलवंतसिंह, कमलसिंह राजपुरोहित, गेमरसिंह राजपुरोहित आदि ने बताया कि मोहनगढ से बांकलसर जाने वाली सड़क कटान 65 फुट का है। सड़क के किनारे खेत मालिकों ने पट्टियां लगा दी, जिससे आम रास्ता अब केवल 15 फुट का ही बचा है।

Hindi News / Jaisalmer / राजस्थान के इस शहर में आया अचानक बड़ा संकट, रेत में गुम हुई सड़कें, यातायात प्रभावित-आमजन परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो