scriptऑपेरशन खुलासा : पवन ऊर्जा संयंत्र से चोरी का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

ऑपेरशन खुलासा : पवन ऊर्जा संयंत्र से चोरी का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

सांगड़ थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों के स्टोर से बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर की गई।

जैसलमेरMay 22, 2025 / 09:41 pm

Deepak Vyas

सांगड़ थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों के स्टोर से बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर की गई। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया सामान बरामद करने की दिशा में अनुसंधान तेज कर दिया है। प्रकरण 17 मई को दर्ज हुआ, जब निजी कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर नेपालसिंह ने सांगड़ थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के अनुसार 16 मई की रात बोलेरो कैम्पर में सवार आरोपियों ने मोडा गणेशपुरा सरहद स्थित सीएमएस स्टोर के ताले तोड़कर एल्युमिनियम केबल, पॉवर बैटरी, इंडक्शन सहित अन्य उपकरण चुरा लिए।मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन में वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में सांगड़ थानाधिकारी बाबुराम के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। तकनीकी विश्लेषण और सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरेश कुमार, नरपतराम, चंद्रप्रकाश, गणपतराम और ठाकराराम को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। प्रकरण में विस्तृत पूछताछ और माल बरामदगी की कार्रवाई जारी है।

Hindi News / Jaisalmer / ऑपेरशन खुलासा : पवन ऊर्जा संयंत्र से चोरी का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो