scriptसर्द हवाओं के आगे धूप बेअसर, शाम से बढ़ी ठिठुरन | Patrika News
जैसलमेर

सर्द हवाओं के आगे धूप बेअसर, शाम से बढ़ी ठिठुरन

जैसलमेर मुख्यालय पर सर्दी के तेवरों में फिलहाल कोई रियायत मिलती नजर नहीं आ रही है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी तेज सर्दी ने लोगों को हैरान-परेशान किए रखा।

जैसलमेरJan 07, 2025 / 08:42 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर मुख्यालय पर सर्दी के तेवरों में फिलहाल कोई रियायत मिलती नजर नहीं आ रही है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी तेज सर्दी ने लोगों को हैरान-परेशान किए रखा। दिन में अच्छी धूप खिलने के बावजूद सर्द हवाओं के चलते सर्दी का असर बरकरार रहा। घर की चारदीवारी में दोपहर में भी ओढ़ कर बैठने की जरूरत महसूस हुई। सूर्यास्त होने के बाद तो सर्दी का असर इतना बढ़ गया कि लोग ठिठुरने लगे। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.2 और न्यूनतम 6.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोमवार को यह क्रमश: 22.6 और 6.1 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार से शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद स्कूल पुन: खुल गए। ऐसे में विद्यार्थियों विशेषकर नन्हें बच्चों को उनके अभिभावकों ने पूरी तरह से गर्म कपड़ों में ढंक कर स्कूल तक छुड़वाया। जैसलमेर भ्रमण पर आए हुए सैलानियों को मौजूदा समय का मौसम काफी रास आ रहा है। वे धूप में थोड़े मुक्त भाव से भ्रमण करते देखे जाते हैं तो रात के समय मोटे ऊनी कपड़ों व जैकेट आदि का सहारा ले रहे हैं। गर्मागर्म खान-पान की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है।

Hindi News / Jaisalmer / सर्द हवाओं के आगे धूप बेअसर, शाम से बढ़ी ठिठुरन

ट्रेंडिंग वीडियो