script150 किसानों के कटे टोकन, 40 क्विंटल मूंगफली प्रति किसान हो रही खरीद | Patrika News
जैसलमेर

150 किसानों के कटे टोकन, 40 क्विंटल मूंगफली प्रति किसान हो रही खरीद

पोकरण क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए कस्बे में मूंगफली का खरीद केन्द्र शुरू किया गया है। यहां मोहनगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद की जा रही है।

जैसलमेरJan 08, 2025 / 08:26 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण क्षेत्र के किसानों की सुविधा के लिए कस्बे में मूंगफली का खरीद केन्द्र शुरू किया गया है। यहां मोहनगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद की जा रही है। कस्बे में फलसूंड रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का बास में स्थापित किए गए खरीद केन्द्र पर मूंगफली से भरी बोरियों के साथ विक्रय के लिए आए किसान और बोरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रोलियां नजर आ रही है। जिले के नहरी क्षेत्र और नलकूपों पर प्रतिवर्ष मूंगफली की अच्छी पैदावार होती है। जिसके लिए सरकार की ओर से समर्थन मूल्य तय कर फसल की खरीद की जाती है। प्रतिवर्ष जिले में मोहनगढ़, नाचना, पोकरण, राजमथाई सहित कई जगहों पर खरीद केन्द्र शुरू किए जाते है। इस वर्ष पोकरण में पूर्व में खरीद केन्द्र स्वीकृत नहीं किया गया था। कुछ दिन पूर्व मोहनगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति को पोकरण में खरीद केन्द्र स्थापित कर मूंगफली की खरीद करने के लिए अधिकृत किया गया। जिस पर गत चार-पांच दिनों से यहां खरीद केन्द्र संचालित किया जा रहा है।

170 किसानों ने कटवाए टोकन

सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र शुरू करने पर ई-मित्र के माध्यम से किसानों को फसल बेचान के लिए टोकन कटवाने पड़ते है। टोकन कटने के बाद सरकार की ओर से फसल तुलाई के लिए समय दिया जाता है। क्षेत्र के राजमथाई गांव में पूर्व में खरीद केन्द्र शुरू किया गया था और जितने किसानों की ओर से टोकन कटवाए गए थे। उनकी मूंगफली की खरीद कर दी गई। अब गत चार-पांच दिनों से पोकरण में मूंगफली की खरीद की जा रही है। पोकरण क्षेत्र के 170 किसानों की ओर से टोकन कटवाए गए थे।

मिल रहे बाजार से अच्छे भाव

नहरी क्षेत्र व नलकूपों पर इस वर्ष मूंगफली की अच्छी पैदावार हुई है। ऐसे में किसान मूंगफली लेकर बेचान के लिए पहुंच रहे है। बाजार में इस बार 5000-5500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव मिल रहे है। जबकि सरकारी खरीद केन्द्र पर 6783 रुपए प्रतिक्विंटल भाव दिए जा रहे है। ऐसे में किसान बाजार की बजाय सरकारी खरीद केन्द्रों में मूंगफली बेचने के लिए रुचि दिखा रहे है।

ले रहे केवल 40 क्विंटल मूंगफली प्रति किसान

नहरी क्षेत्र के चकों व नलकूपों पर एक बीघा भूमि में औसतन 5-6 क्विंटल मूंगफली की उपज होती है। सीमावर्ती क्षेत्र में किसानों के पास जमीन कई बीघा में फैली हुई है। नहरी चकों में भी प्रतिकिसान 25 बीघा भूमि आवंटित है। ऐसे में एक मुरबे पर 100 क्विंटल से अधिक मूंगफली की पैदावार होती है। दूसरी तरफ नलकूपों पर 50 से 100 बीघा भूमि पर मूंगफली की उपज ली जाती है। जबकि खरीद केन्द्रों पर सरकारी नियमानुसार प्रतिकिसान 40 क्विंटल मूंगफली की ही खरीद की जाती है। ऐसे में किसानों को परेशानी भी हो रही है। इस संबंध में किसान ज्यादा मात्रा में मूंगफली की खरीद करने की मांग भी कर रहे है।

फैक्ट फाइल

  • 150 किसानों को जारी हो चुके टोकन
  • 40 क्विंटल मूंगफली प्रतिकिसान कर रहे खरीद
  • 6783 रुपए प्रति क्विंटल दे रहे समर्थन मूल्य

Hindi News / Jaisalmer / 150 किसानों के कटे टोकन, 40 क्विंटल मूंगफली प्रति किसान हो रही खरीद

ट्रेंडिंग वीडियो