कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई
एक दिन पहले आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बनी कलाकृतियों को हवेली क्षेत्र में दीवार पर प्रदर्शित किया गया। जिनका अतिथियों ने अवलोकन करते हुए उनकी प्रशंसा की। ये कलाकृतियां कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बनाई। उन्होंने जैसलमेर दुर्ग, हवेलियां, मरुक्षेत्र के लोक जीवन और संस्कृति का खूबसूरती से चित्रण किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। गौरतलब है कि कक्षा 3 से 5 तक आयोजित प्रतियोगिता में भावी जोशी प्रथम, दृष्टि मीणा द्वितीय, अभिनव रंजन तृतीय और भाविका प्रिया चतुर्थ स्थान पर रही। इसी तरह से कक्षा 6 से 8 के वर्ग में हरगुन कौर, साक्षी बमणिया, अक्षर भारद्वाज व गौरांगी भाटिया क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे। कक्षा 9वीं से 12वीं के वर्ग में डिंपल प्रथम, खुशी खत्री द्वितीय और ट्विंकल जयपाल तृतीय स्थान पर रही। आयोजन की संयोजक आर्किटेक्ट रिया बिस्सा ने बताया कि गत 17 तारीख को चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 221 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता गड़ीसर झील पर आयोजित हुई।