scriptठगे गए 12.40 लाख रुपए रिफंड करवाए, साइबर अपराध के दो आरोपियों पर कार्रवाई | Patrika News
जैसलमेर

ठगे गए 12.40 लाख रुपए रिफंड करवाए, साइबर अपराध के दो आरोपियों पर कार्रवाई

साइबर अपराधों की रोकथाम व परिवादों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वृत्ताधिकारी जैसलमेर रूपसिंह ईन्दा के नेतृत्व में साइबर ठगों के झांसे में आने से ठगे गए 12,40,793 रुपए परिवादियों को रिफंड करवाए गए, वहीं 2 साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

जैसलमेरFeb 07, 2025 / 08:27 pm

Deepak Vyas

साइबर अपराधों की रोकथाम व परिवादों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वृत्ताधिकारी जैसलमेर रूपसिंह ईन्दा के नेतृत्व में साइबर ठगों के झांसे में आने से ठगे गए 12,40,793 रुपए परिवादियों को रिफंड करवाए गए, वहीं 2 साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के तहत पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 118 सिमकार्ड व 491 आइएमइआइ नम्बरों को ब्लॉक भी करवाया। इसी क्रम में सीइआइआर पोर्टल के माध्यम से जिला पुलिस की ओर से करीब 8 लाख रुपए कीमत के 40 गुम हो चुके मोबाइल बरामद कर मालिकों को सुपुर्द किए गए। अभियान के दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से 125 जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर कुल 13420 लोगों को जागरूक किया गया।

ऑपरेशन मद मर्दन:15 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन मद मर्दन के तहत पुलिस ने 20 प्रकरण दर्ज कर 15 आरोपियों को गिरफतार कर भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त, अफीम, स्मैक व एमडी बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त, अफीम, स्मैक, गांजा, नशीली टैबलेट व एमडी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 6210075 रुपए आंकी गई है। स्मैक बरामदगी में जिले की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी की गई।

4960 के विरुद्ध एमवीएक्ट के तहत कार्रवाई

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत 4960 वाहन चालको के विरुद्ध एमवीएक्ट की कार्रवाई की गई। अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत 4960 वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एमवीएक्ट की कार्रवाई की गई।

Hindi News / Jaisalmer / ठगे गए 12.40 लाख रुपए रिफंड करवाए, साइबर अपराध के दो आरोपियों पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो