scriptज्योतिरादित्य सिंधिया ले रहे थे आवेदन तभी युवक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, अधिकारियों के फूले हाथ पैर | mp news man tries to committ suicide in jyotiraditya scindia jansunwai programme | Patrika News
शिवपुरी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ले रहे थे आवेदन तभी युवक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, अधिकारियों के फूले हाथ पैर

mp news: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में युवक के खुदकुशी करने की कोशिश से मचा हड़कंप…।

शिवपुरीFeb 08, 2025 / 06:33 pm

Shailendra Sharma

jyotiraditya scindia
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर के दौरान उस वक्त अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए जब कार्यक्रम स्थल पर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। राहत की बात ये है कि वक्त रहते मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। युवक पीएम आवास व शिक्षक की नौकरी मांगने के लिए आया था। युवक कुछ साल पहले पानी की टंकी पर चढ़कर नीचे कूदने का प्रयास भी युवक कर चुका है।

सिंधिया ले रहे थे भीड़ में लोगों के आवेदन

शिवपुरी में शनिवार को गांधी पार्क मानस भवन में शनिवार को जन समस्या निवारण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में लोगों से भीड़ जाकर उनके आवेदन ले रहे थे। तभी भूपेन्द्र गुप्ता नाम के युवक ने कार्यक्रम स्थल पर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिस जगह पर भूपेन्द्र ने खुद पर पेट्रोल डाला वो थोड़ी दूरी पर थी जिसके कारण सिंधिया की नजर उस पर नहीं पड़ी और इसी बीच तुरंत पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। जिससे ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस घटनाक्रम की जानकारी भी नहीं लगी।

यह भी पढ़ें

एमपी में पटवारियों पर बड़ा एक्शन, मचा हड़कंप



नौकरी-पीएम आवास की मांग

बताया जा रहा है कि आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक भूपेन्द्र गुप्ता मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पीएम आवास दिलाने के साथ उसकी शिक्षक की नौकरी जो कई साल पहले चली गई थी, उसे फिर मांगने आया था। भूपेन्द्र गुप्ता मूलत: भौती पिछोर का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से शिवपुरी में निवास कर रहा है। यहां पर वह अपनी अलग-अलग समस्याओं के लिए हर मंगलवार को जनसुनवाई में अधिकारियों के पास जाता है। भूपेन्द्र ने कुछ साल पूर्व फिजिकल क्षेत्र में एक पानी की टंकी पर चढ़कर भी कूदने का प्रयास किया था।

Hindi News / Shivpuri / ज्योतिरादित्य सिंधिया ले रहे थे आवेदन तभी युवक ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल, अधिकारियों के फूले हाथ पैर

ट्रेंडिंग वीडियो