सिंचाई पानी व नहरी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जीरो आरडी किसानों की ओर पिछले आठ दिन से धरना दिया जा रहा था। मंगलवार को नौवें दिन किसानों के बीच वार्ता के लिए जिला कलेक्टर जैसलमेर के प्रतिनिधि के रूप में जैसलमेर उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार, जैसलमेर जोन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता भगवानाराम, एसएमजी डिवीजन के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार विश्नोई, टीएमसी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता तिलकराज छाबड़ा और 23वां खण्ड के सहायक अभियंता महेन्द्र चौधरी पहुंचे। जिला प्रशासन व नहर विभाग के अधिकारियों व किसानों के बीच सिंचाई पानी व फसल बीमा क्लेम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई, जिस पर आम सहमति बनने पर किसानों की ओर से आगामी दिनों के लिए धरने को स्थगित किया गया। इस दौरान किसान नेता साहबान खां, कमलसिंह नरावत, टिकुराम, चंद्रेशसिंह भाटी, किरताराम बेनीवाल, कुलदीपसिंह बराड़, किरताराम बेनीवाल, गिरधारीलाल माचरा, दोस्त अली सांवरा, लालाराम चौधरी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Hindi News / Jaisalmer / प्रशासन के आश्वासन के बाद किसानों का धरना स्थगित