एम्बुलेंस का भी पहुंचना मुश्किल
जोधपुर रोड से मेडिकल लाइन की तरफ मुड़़ते ही यहां टैक्सियों व हाथ ठेलों का जमावड़ा रहता है। इसके अलावा रही सही कसर मेडिकल लाइन की सडक़ के किनारे खड़े रहने वाले निजी वाहन, छोटी बसें, मोटरसाइकिलें पूरी कर देते है। ऐसे में 20-25 फीट चौड़ा रास्ता केवल 10 फीट का रह जाता है, जिससे कई बार एम्बुलेंस व मरीजों के वाहन भी यहां फंस जाते है।
आखिर कब होगा समाधान ?
टैक्सियों, हाथ ठेलों व निजी वाहनों के साथ ही दवाई लेने आने वाले लोग मेडिकल स्टोर के आगे अपनी बाइक व अन्य वाहन खड़ा कर देते है। इस दौरान कोई दुर्घटना या गंभीर बीमारी के मरीज को अस्पताल लाने पर आपातकालीन कक्ष में प्रवेश के लिए काफी दिक्कत होती है। इसके साथ ही एम्बुलेंस व अन्य वाहन के खड़ा हो जाने पर यहां जाम लग जाता है। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से यहां यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।