script#skill development जैसलमेर में स्किल डेवलपमेंट: युवाओं के सपनों को पंख | Patrika News
जैसलमेर

#skill development जैसलमेर में स्किल डेवलपमेंट: युवाओं के सपनों को पंख

सरहदी जिले में युवाओं ने जीवन को संवारने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज अहम भूमिका निभा रहे हैं। सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे ये प्रशिक्षण कार्यक्रम, युवाओं को न केवल रोजगार के योग्य बना रहे हैं बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार कर रहे हैं।

जैसलमेरJan 11, 2025 / 08:17 pm

Deepak Vyas

jsm news
सरहदी जिले में युवाओं ने जीवन को संवारने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज अहम भूमिका निभा रहे हैं। सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा चलाए जा रहे ये प्रशिक्षण कार्यक्रम, युवाओं को न केवल रोजगार के योग्य बना रहे हैं बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार कर रहे हैं।

700 युवाओं ने चुना कौशल का रास्ता

पत्रिका पड़ताल में सामने आया है कि पिछले कुछ वर्षों में 700 युवाओं ने विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज में नामांकन किया। इनमें से 550 युवाओं ने अपने कोर्स पूरे किए और लगभग 70 प्रतिशत को रोजगार मिला है। टूरिज्म, हस्तशिल्प, कंप्यूटर और भाषा प्रशिक्षण जैसे कोर्स युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोल रहे हैं।

पर्यटन और डिजिटल युग में रोजगार की नई राहें

जैसलमेर जैसे पर्यटन प्रधान क्षेत्र में इन कोर्सेज की महत्ता कई गुना बढ़ जाती है। पर्यटन उद्योग में कुशल गाइड, होटल मैनेजमेंट के विशेषज्ञ, हस्तशिल्प कलाकार और लोक कला प्रशिक्षित युवाओं की लगातार मांग रहती है। इसके अलावा, डिजिटल इंडिया के तहत कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी अब हर क्षेत्र में जरूरी हो गई है।

एक्सपर्ट व्यू : युवाओं के व्यापक अवसर

कॅरियर काउंसर आलोक थानवी के अनुसार, स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी योगदान दे रहे हैं। प्रशिक्षित युवाओं में से 85 प्रतिशत ने माना कि उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है और उनकी आय में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। सरकार और निजी क्षेत्र की इस साझा पहल से भविष्य में जैसलमेर के युवाओं के लिए रोजगार के और भी व्यापक अवसर उपलब्ध होने की संभावना है। यह पहल क्षेत्र के विकास और युवाओं की आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार तैयार कर रही है।

Hindi News / Jaisalmer / #skill development जैसलमेर में स्किल डेवलपमेंट: युवाओं के सपनों को पंख

ट्रेंडिंग वीडियो