scriptजैसलमेर में एक के बाद एक लगातार 3 धमाकों की आई आवाज, इलाके में सहमे लोग | Three blasts continue heard one after other in Jaisalmer people scared | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में एक के बाद एक लगातार 3 धमाकों की आई आवाज, इलाके में सहमे लोग

Jaisalmer Blast Update: जैसलमेर एक बार फिर बम धमाकों की आवाज सुनी गई है। सुबह मिसाइलनुमा चीज गिरने के बाद लगातार एक के बाद एक 3 बार फिर धमाकों की आवाज आई है।

जैसलमेरMay 10, 2025 / 04:54 pm

Kamal Mishra

jaisalmer blast

जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाके में गिरे बम की तस्वीर।

Jaisalmer Blast News: जैसलमेर । जिले के रामदेवरा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। लोगों ने एक एक बाद एक 3 आवाज सुनने की बात कही है। वहीं कुछ लोग बम गिरने की आशंका जता रहे हैं। इसके पहले सुबह भी जैसलमेर में मिसाइल जैसी चीज गिरी थी, जिसमें 10 फीट चौड़ा और 2 फीट गहरा गड्ढा हो गया था।
दरअसल, शनिवार दोपहर के बाद जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई दी है। फिलहाल, इन इन धमाकों को किसने किया है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके के दौरान उनके घरों के दरवाजे और खिड़कियां कांपने लगी। कुछ लोग बम धमाका होने की आशंका पर घरों से बाहर भी निकले।

बाजारों को बंद किया गया

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर जैसलमेर में अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर पुलिस लगातार लोगों को अलर्ट कर रही है। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। हर तरह के बाजारों को बंद कराया जा रहा है। इसके अलावा जिले में रात को ब्लैक आउट के निर्देश हैं।

पुलिस लगातार कर रही गश्त

जिला प्रशासन की तरफ से लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पुलिस के अधिकारी वैन से बाजारों में जाकर लोगों को सचेत कर रहे हैं। बम धमाकों के बाद एक बार फिर लोग चौंकन्ना हो गए हैं। प्रशासन का कहना है कि पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमले की आशंका को लेकर पूरा जिला अलर्ट पर है।

पाकिस्तानी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट

भारत सरकार की तरफ से दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को लेकर समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है। इसके साथ ही रक्षा विभाग की तरफ से पाकिस्तानी हमलों की जानकारी भी दी जा रही है। रक्षा विभाग का कहना है कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों को आसमान में खत्म कर दे रहे हैं।

#IndiaPakistanWar में अब तक

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में एक के बाद एक लगातार 3 धमाकों की आई आवाज, इलाके में सहमे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो